दोस्तों आप यदि एक ब्लॉगर हो या फिर कोई वेबसाइट मेन्टेन करने वाले व्यक्ति हो तो आप वेबसाइट या ब्लॉग के कीवर्ड को GOOGLE के पहले PAGE पर लाने के लिए काफी प्रयास करते हो लेकिन आपके प्रयास के बाबजूद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के कीवर्ड गूगल के पहले PAGE पर RANK नहीं करते है इसी बात को ध्यान में रखते हो आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप SEO LATEST TECHNIQUE का उपयोग करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कीवर्ड को GOOGLE के पहले PAGE RANK करा सकते है।
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि SEO LATEST TECHNIQUE क्या-क्या है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के कीवर्ड को GOOGLE के पहले PAGE रैंक करा सकते हो.
WEBSITE/BLOG TRAFFIC KYON NHI ATA HAI ? |
GOOGLE SEARCH CONSOLE KYA HAI |
GOOGLE PAGE PAR RANK KARE. |
SEO HINDI |
# SEO LATEST TECHNIQUE [HINDI] #
- USE VOICE FRIENDLY TITLE
- KEYWORD DENSITY 1.5%
- KEYWORD BACKLINE
- CONTENT RELATED KEYWORD
- USEFUL CONTENT
- SOCIAL SHARING
- WEBSITE/BLOG ADD SLL
- FOLLOW GOOGLE ALGORITHM
- COPY CONTENT
- USE HEADING TAGS H1,H2,H3
- USE BOLD,ITALIC,UNDERLINE TAG
- USE BULLETS
- USE ALT TAG
- USE KEYWORD IN URL
- वेबसाइट या ब्लॉग स्पीड
USE VOICE FRIENDLY TITLE
आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट का TITLE बिल्कुल VOICE FRIENDLY रखे जिसे बोलना काफी आसान हो और हो सके तो ऐसे TITLE का चुनाव करे जो काफी गूगल पर बोलने पर सर्च किया जाता हो जैसे – # SEO KYA HAI #
FOCUS KEYWORD DENSITY 1.5%
ब्लॉग या वेबसाइट में कंटेंट लिखते समय अपने FOCUS KEYWORD DENSITY का जरूर ध्यान रखे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट का FOCUS KEYWORD DENSITY 1.5% से अधिक ना जाये।
KEYWORD BACKLINE
आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट की BACKLINE बनाये यह BACKLINE केवल उन्ही वेबसाइट या ब्लॉग पर बनाये जिसका पेज रैंक और डोमेन अथॉरिटी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग से काफी अधिक हो और ध्यान रखे एक दिन में केवल 3 या 4 ही उस कंटेंट की BACKLINE बनाये।
Seo Backline क्या है |
CONTENT RELATED KEYWORD
आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग में उन्ही TITLE और FOCUS कीवर्ड का चुनाव करे जो आपके वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट से बिल्कुल MATCH होता है और उस TITLE और FOCUS कीवर्ड आपके कंटेंट में उपयोग किया गया हो।
UNIQUE CONTENT
ब्लॉग और वेबसाइट का कंटेंट काफी UNIQUE होना चाहिये उसके अंदर आप कोई भी इस तरह की गोल-मोल बाते ना घुमाये केवल अपने कंटेंट में एक अच्छी और उपयोगी जानकारी देवें।
SOCIAL SHARING
ब्लॉग और वेबसाइट का कंटेंट लिखने के बाद उसे चार या पांच पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से SHARE करे.
WEBSITE/BLOG ADD SLL
आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में SLL (SECURE LAYER CIRCUITS) अनिवार्य रूप से जुड़ा होना चाहिये और साथ ही साथ उस कंटेंट का URL HTTPS अनिवार्य रूप से हो।
SSL Certificate क्या है ? |
FOLLOW GOOGLE ALGORITHM
ब्लॉग या वेबसाइट का कंटेंट पूरी तरह से GOOGLE की सभी अल्गोरिथम के नियमों का पालन करता हो।
COPY CONTENT
वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में किसी भी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट से चुराया गया एक भी शब्द को नहीं डाला गया हो।
USE HEADING TAGS H1,H2,H3
ब्लॉग या वेबसाइट में यदि आप कंटेंट को डिवाइड करके लिख रहे हो तो आप अनिवार्य रुप से अपने कंटेंट में H1,H2,H3 हैडिंग का उपयोग जरूर करे और ध्यान रखे की FOCUS KEYWORD में H1 हैडिंग का उपयोग होना अनिवार्य है।
USE BOLD,ITALIC,UNDERLINE TAG
ब्लॉग या वेबसाइट का कंटेंट काफी लम्बा है तो उसके अंदर जरूरत पड़ने पर उसमें कुछ-कुछ जगह BOLD TAG ,ITALIC TAG ,UNDERLINE TAG और BULLETS का उपयोग जरूर करे.
BOLD Function क्या है |
Italic Function क्या है ? |
USE ALT TAG
आप ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट के फीचर इमेज का नाम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट के FOCUS KEYWORD के नाम पर रखे.
ALT TAG क्या है ? |
USE KEYWORD IN URL
वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट के URL में FOCUS KEYWORD का उपयोग किया जाना चाहिये।
वेबसाइट या ब्लॉग स्पीड
वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड कम से कम 70 % होना चाहिये।
WEBSITE/BLOG KI SPEED KAISE CHECK KARE ? |
# ध्यान दे – यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग लगातार UPDATE रहता है तो 100% आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट गूगल के पहले या दूसरे पेज पर 1 या 2 दिन में दिखाई देगा और इसके साथ-साथ ऊपर की भी सभी तकनीक का उपयोग होना अनिवार्य है। #
# ध्यान दें – ब्लॉग या वेबसाइट के कंटेंट में अधिक शब्दों का होना भी एक SEO LATEST TECHNIQUE का हिस्सा है लेकिन आपकी जानकारी अच्छी है और काफी उपयोगी है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट में चाहे कितने भी शब्दों हो गूगल सर्च इंजन इसे रैंकिंग में नहीं देखता है। #
” SEO LATEST TECHNIQUE का उपयोग करते हुये हमारे ब्लॉग के गूगल पेज पर रैंक करते कीवर्ड “
# अंत एक बात #
“यूजर की डिमांड और गूगल की GUIDELINE का विशेष ध्यान रखो”
आशा करते है कि SEO LATEST TECHNIQUE से सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।